अभ्यर्थी पहुंचे सड़क जाम करने, पुलिस ने समझाया
पुलिस ने एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया लातेहार : सीआरपीएफ द्वारा आयोजित बहाली प्रक्रिया में चयन के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं देने के विरोध में 10 मई को चयनित अभ्यर्थियों ने सड़क जाम करने का निर्णय लिया था. अभ्यर्थी जिला मुख्यालय में समाहरणालय मोड़ के पास सड़क जाम करने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस […]
पुलिस ने एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया
लातेहार : सीआरपीएफ द्वारा आयोजित बहाली प्रक्रिया में चयन के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं देने के विरोध में 10 मई को चयनित अभ्यर्थियों ने सड़क जाम करने का निर्णय लिया था.
अभ्यर्थी जिला मुख्यालय में समाहरणालय मोड़ के पास सड़क जाम करने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक केके पांडेय, थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह व पुअनि राजेंद्र राम ने मौके पर पहुंच कर अभ्यर्थियों से वार्ता की. अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2013 में सीआरपीएफ के 214 वीं बटालियन द्वारा विशेष भरती परीक्षा का आयोजन किया गया था. कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया और कहा गया कि शेष अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया.
पुलिस निरीक्षक श्री पांडेय ने अभ्यर्थियों को समझाते हुए उन्हें एक आवेदन देने को कहा और कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद अभ्यर्थियों ने सड़क जाम वापस ले लिया गया. अभ्यर्थियों में अंकज कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, भुनेश्वर सिंह, संजय कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, रंजन कुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह, दरोगा सिंह आदि शामिल हैं.