अलौदिया नाला का प्रतिवेदन समर्पित करें

लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. चंदवा स्थित अलौदिया नाला सह डैम के जीर्णोद्धार की मांग शौंडिक जायसवाल युवा मंच के अध्यक्ष इंद्रजीत शाह ने की. उपायुक्त श्री शुक्ला ने उप विकास आयुक्त तथा डीपीओ को स्थल जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 1:29 AM
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. चंदवा स्थित अलौदिया नाला सह डैम के जीर्णोद्धार की मांग शौंडिक जायसवाल युवा मंच के अध्यक्ष इंद्रजीत शाह ने की. उपायुक्त श्री शुक्ला ने उप विकास आयुक्त तथा डीपीओ को स्थल जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने मंच के लोगों को भी नाला की सफाई में हाथ बंटाने की अपील की.
बालूमाथ के झाबर निवासी नीलमनी उरांव ने ग्राम सभा से इंदिरा आवास स्वीकृत होने के बावजूद आवास आवंटन को रोके जाने की
शिकायत की.
लातेहार के नागेंद्र सिंह ने मौजा अंबाटीकर में रैयती जमीन पर बंसत भगत के घर से तापा लाइफ लाइन अस्पताल तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य को निरस्त करने की मांग की. लातेहार के ही ग्राम अमडीहा के जुगा देवी ने लातेहार अंचल के कर्मचारी चार्ल्स गिद्ध पर जमीन का रसीद काटने में आनाकानी करने व बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया.
बरवाडीह के रामस्वरूप सिंह, समल सिंह ने अंचलाधिकारी पर दखल दिहानी मामले में विपक्षी से मिलकर बेवजह समय बढ़ाने एवं टालमटोल करने की शिकायत की. होटवाग की जितनी देवी ने आपदा प्रबंधन कोष से आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हुए उसके मकान की मरम्मत कराने की मांग की.
मध्य विद्यालय आश्रम के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के संकुल साधन सेवी राजेश कुमार पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने, लगातार स्कूल में अनुपस्थित रहने एवं अनैतिक तरीके से मानदेय के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया और श्री कुमार का अन्यत्र स्थानांतरण करने की गुहार लगायी.
उपायुक्त ने आरोपी संकुल साधन सेवी के खिलाफ संचिका उपस्थापित करने का निर्देश डीएसइ को दिया. रांकी कला (मनिका) के आठ ग्रामीणों ने डीलर धनंजय तिवारी पर राशन कार्ड जब्त करने का आरोप लगाया. उपायुक्त श्री शुक्ला ने जन समस्याओं से संबंधित मामलों का निबटारा संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दिया. मौके पर जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पंचानन उरांव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version