मारपीट कर अगवा किया, लूट ली कार

मनिका : थाना क्षेत्र हुरहुरी घाटी के समीप शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे अपराधियों ने बिहार के सासाराम निवासी कुंज बिहारी पांडेय, उसके बेटे राजीव रंजन पांडेय व भाई श्यामबिहारी पांडेय के साथ मारपीट कर उन्हें अगवा कर लिया. उनके पास से नगदी और कार जेएच01 एएल 6802 को लूट ले गये. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 8:53 AM
मनिका : थाना क्षेत्र हुरहुरी घाटी के समीप शुक्रवार की रात्रि लगभग आठ बजे अपराधियों ने बिहार के सासाराम निवासी कुंज बिहारी पांडेय, उसके बेटे राजीव रंजन पांडेय व भाई श्यामबिहारी पांडेय के साथ मारपीट कर उन्हें अगवा कर लिया. उनके पास से नगदी और कार जेएच01 एएल 6802 को लूट ले गये.
इस संबंध में कुंज बिहारी पांडेय ने मनिका थाना में शनिवार को मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि हुरहुरी घाटी के समीप एक कार ने ओवरटेक कर उनके वाहन रोक दिया. वाहन रोकने के बाद अपराधियों ने उनके बेटे राजीव रंजन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
इस दौरान उसे और श्यामबिहारी को अपने कब्जे में रखा. अपराधियों ने उनके पास से नकद समेत दो मोबाइल ले लिये. इसके बाद अपराधियों ने तीनों को कार में बैठाया और दोनों गाड़ी से रांची की ओर ले गये. अपराधियों ने कुंज बिहारी को डरा धमका कर उनके एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछा और उससे एटीएम से अठारह हजार पांच सौ रुपये निकाल लिये. इसके बाद अपराधी उसी रास्त से वापस होते हुए चंदवा के चिरो गांव में रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास तीनों को छोड़कर उनकी कार लेते चले गये.
कुंज बिहारी ने बताया कि अपराधियों की संख्या पांच थी, जिनमें दो लोगों के पास देसी कट्टा था. बैग में एक मोबाइल रह जाने के कारण उन्होंने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. वे वाहन से सासाराम से लातेहार अपने रिस्तेदार के घर जा रह थे.

Next Article

Exit mobile version