ट्रांसफारमर में लगी आग, रात भर बिजली गुल
चंदवा : मेन रोड स्थित गैराज लेन के समीप लगे ट्रांसफारमर में रविवार की देर रात आग लग गयी. तेज आवाज होने से आस-आस के लोग घर से बाहर निकल आये. इसकी सूचना विभाग को दी गयी. तत्काल मेन रोड व धोबी टोला एरिया की बिजली काट दी गयी. गरमी में रात भर लोग बगैर […]
चंदवा : मेन रोड स्थित गैराज लेन के समीप लगे ट्रांसफारमर में रविवार की देर रात आग लग गयी. तेज आवाज होने से आस-आस के लोग घर से बाहर निकल आये. इसकी सूचना विभाग को दी गयी. तत्काल मेन रोड व धोबी टोला एरिया की बिजली काट दी गयी. गरमी में रात भर लोग बगैर बिजली के रहे. सुबह विद्युत विभाग के सहायक अभियंता भास्कर लकड़ा के नेतृत्व में बिजली मिस्त्री पहुंचे. श्री लकड़ा ने बताया कि इनसुलेटर जल गया था. मरम्मत के बाद बिजली बहाल कर दी गयी है.