चिकित्सकों की सुरक्षा भगवान भरोसे

सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग लातेहार : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आहूत एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ एसके सिंह ने कहा कि राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने के कारण चिकित्सकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. चिकित्सक जो रात दिन मरीजों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 5:39 AM
सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
लातेहार : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आहूत एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ एसके सिंह ने कहा कि राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने के कारण चिकित्सकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. चिकित्सक जो रात दिन मरीजों की सेवा करते हैं, उनके अंदर असुरक्षा की भावना घिर गयी है.
मौके पर चिकित्सक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए सरकार से कई बार आग्रह किया गया, लेकिन सरकार ने चिकित्सकों की एक नहीं सुनी. बाध्य हो कर एसोसिएशन को कार्य बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा.
मौके पर डॉ नीलमणि कुमार, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ दीप शिखा आदि भी मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग राज्य सरकार से की. एसोसिएशन के आह्वान पर चंदवा, बालूमाथ, हेरहंज, बारियातू, बरवाडीह, महुआडांड़, गारू व नेतरहाट के चिकित्सकों ने भी कार्य बहिष्कार किया.
बंद रहा ओपीडी
चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार के कारण सदर अस्पताल समेत अन्य सभी सरकारी अस्पतालों का ओपीडी सोमवार को बंद रहा. हालांकि इमरजेंसी सेवा चालू रही. ओपीडी चालू नहीं रहने के कारण कई रोगियों को घंटों इंतजार कर वापस लैटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version