नये प्राक्कलन के साथ तुबैद पुल का प्रस्ताव भेजा
लातेहार : जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद इंदर सिंह नामधारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि गत दिनों जिला परिषद की 29 योजनाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें 22 चालू हालत में पायी गयी. शेष योजनाएं अनुपयोगी हैं व इनका प्राक्कलन भी अधिक बनाया […]
लातेहार : जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद इंदर सिंह नामधारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि गत दिनों जिला परिषद की 29 योजनाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें 22 चालू हालत में पायी गयी.
शेष योजनाएं अनुपयोगी हैं व इनका प्राक्कलन भी अधिक बनाया गया है. इसके लिए संबंधित अभियंता पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि एनआरइपी के सहायक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा गया है.
यह भी बताया गया कि तुबैद नदी पुल का नया प्राक्कलन बना कर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं बीइइओ जयशंकर राम द्वारा संयोजिका शीला देवी (कैमा) से 40 हजार रुपये लेने की पुष्टि होने के बाद उक्त राशि उनके वेतन से काटने का निर्देश दिया गया. बैठक में 116 शिक्षकों की वरीयता सूची बनायी गयी. इन्हें वैसे विद्यालयों में प्रधानाध्यापक बनाया जायेगा, जहां यह पद रिक्त है.
बैठक में उपायुक्त आराधना पटनायक, जिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह, उपविकास आयुक्त रामदेव दास, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद गुप्ता, निगरानी समिति के सदस्य विशाल शर्मा, संतोष कुमार पासवान, विधायक प्रतिनिधि अशोक सिंह, कार्यपालक अभियंता गगनदेव बैठा, अखिलेश्वर राम, जिला शिक्षा अधीक्षक सुशील कुमार समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल थे.
युगसूत्र से राशि वसूलने का निर्णय : बैठक में स्वयंसेवी संस्था युगसूत्र को दिये गये साढ़े चार लाख रुपये वसूलने का निर्णय लिया गया. संस्था द्वारा 138 एकड़ जमीन में नाशपाती की खेती करने का प्राक्कलन दिया गया था, जबकि 85 एकड़ भूमि पर ही खेती की गयी है.
खाद वितरण में बरती जायेगी पारदर्शिता : बरसात में खाद वितरण में पारदर्शिता बरतने का निर्णय लिया गया. एक समिति बना कर खाद का वितरण किया जायेगा. इस समिति में सहकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी शामिल होंगे.