धांगरटोला ने हेसाग को फुटबॉल में 1-0 से हराया

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन गारू(लातेहार) : लातेहार जिले के एसपी अनूप कुमार बिरथरे के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गारू मुख्यालय स्थित स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच धांगरटोला एवं हेसाग टीम के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूट आउट में धांगरटोला 1-0 से विजयी रही. इससे पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:42 AM
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन
गारू(लातेहार) : लातेहार जिले के एसपी अनूप कुमार बिरथरे के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गारू मुख्यालय स्थित स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच धांगरटोला एवं हेसाग टीम के बीच खेला गया.
पेनाल्टी शूट आउट में धांगरटोला 1-0 से विजयी रही. इससे पूर्व मैच का शुभारंभ सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट डीपी यादव व थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने किया. विजेता एवं उप विजेता दोनों टीमों को जर्सी, बूट एवं फुटबॉल देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मुखिया शिवशंकर सिंह, अनि रमेश कुमार सिंह, गणेश सिंह, परशुराम सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामलाल प्रसाद समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version