स्वयं सहायता समूहों से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनें महिलाएं
लातेहार : मेसो परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों एवं शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्यक्रम चला रही है. श्री तिवारी शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में मुख्यमंत्री […]
लातेहार : मेसो परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों एवं शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्यक्रम चला रही है. श्री तिवारी शहर के धर्मपुर स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत दिये जा रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को संबोधित कर रहे थे.
प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला के 34 गांवों के 100 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया. श्री सतेंद्र तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेरोजगार तथा उद्यमी लोगों को उसकी रुचि के अनुसार व्यवसाय में निपुण कर स्वावलंबी बनाने की दिशा में पहल करना है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार की ओर से दो लाख रुपये की अनुदान राशि दी जायेगी. लाभुकों को स्किल डेवलपमेंट स्कीम के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा.
उन्हें बैंकों के माध्यम से अनुदान देकर उनके उत्पादों की मार्केटिंग भी उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, निदेशक आरसेटी, अग्रणी बैंक प्रबंधक डेयरी पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, गव्य विकास पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया.