उन्नत तकनीक से खेती करें किसान

लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उन्नत तकनीक से खेती करने की अपील किसानों से की है. समाहरणालय परिसर में कृषि रथ रवाना करने से पहले उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन किसानों को जागरूक करने एवं उन्हें बेहतर कृषि के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम एवं अभियान चला रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 6:58 AM
लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उन्नत तकनीक से खेती करने की अपील किसानों से की है. समाहरणालय परिसर में कृषि रथ रवाना करने से पहले उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन किसानों को जागरूक करने एवं उन्हें बेहतर कृषि के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम एवं अभियान चला रही है. इसका लाभ किसानों को लेना चाहिए.
उपायुक्त ने कहा कि जिले में दो कृषि रथ चलाये जायेंगे. रथ के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती करने के उपायबताये जायेंगे. उन्होंने रथ के साथ चलने वाले कृषि विशेषज्ञों से सरकार द्वारा चलायी जाने वाली कृषि योजनाओं की जानकारी देने की अपील की.
मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने कहा कि कृषि योजनाओं का लाभ किसानों को मिले, इसका हमें प्रयास करना चाहिए. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर ने कहा कि किसान किसी भी प्रकार की कृषि समस्याओं के लिए विभाग में आ कर संपर्क कर सकते हैं. इससे पहले उपायुक्त श्री शुक्ला ने हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी लाल मनोज नाथ शाहदेव, जिला मत्स्य पर्यवेक्षक रणविजय कुमार, आत्मा के सहायक निदेशक एसके झा, मदन मोहन यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version