लातेहार में गोलियां व 263 हैंड ग्रेनेड बरामद

लातेहार : सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने लातेहार के हेरहंज प्रखंड स्थित सेरनदाग के बिकरा जंगल और आबुन व बिरबिर गांव के जंगल से गोलियां और हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. विस्फोटक बनाने के सामान भी बरामद किये हैं. इन्हें माओवादियों ने रखा था. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि जंगल में माओवादियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 7:02 AM

लातेहार : सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने लातेहार के हेरहंज प्रखंड स्थित सेरनदाग के बिकरा जंगल और आबुन व बिरबिर गांव के जंगल से गोलियां और हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. विस्फोटक बनाने के सामान भी बरामद किये हैं. इन्हें माओवादियों ने रखा था. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि जंगल में माओवादियों का ट्रैनिंग कैंप था.

माओवादियों ने इन हथियारों को जमीन में छुपा कर रखा था. पुलिस को सूचना मिली है कि माओवादियों ने जंगल में और हथियार छिपा रखे हैं. जंगल में छापामारी अभियान जारी रहेगा.

माओवादियों ने जंगल में छिपा कर रखे थे

क्या-क्या मिले : 303 बोर की 183 गोलियां, 125 ग्राम के 335 मेलेनटाइन ट्यूब , 263 हेंड ग्रेनेड, 28 हाफ पीस हेंड ग्रेनेड, 577 शॉकेट पाइप, 303 डिस्चार्ज कैप तीन, 30 स्टील डिस्क, पांच स्टील रॉड, तीन 303 का चार्जर, एक स्टील कंटेनर .

Next Article

Exit mobile version