माओवादी समर्थक गिरफ्तार

लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर माओवादी समर्थक ललन कुमार यादव (पंडूआ, टेमकी, लातेहार) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने सदर थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि ललन भाकपा माआवोदी श्रवण यादव के लिए काम करता था. उनके लिए लेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 8:21 AM
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर माओवादी समर्थक ललन कुमार यादव (पंडूआ, टेमकी, लातेहार) को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस संबंध में एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने सदर थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि ललन भाकपा माआवोदी श्रवण यादव के लिए काम करता था. उनके लिए लेवी वसूलता था और पुलिस की गतिविधियों से माओवादियों को अवगत कराता था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. शुक्रवार को ललन को उसके गांव पंडूआ से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक मोटरसाइकिल, 24 हजार रुपये नगदी, दो मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड तथा नक्सली साहित्य बरामद किया गया है. ललन की गिरफ्तारी में लातेहार थाना पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह, एसआइ आलोक दुबे, राम शरणागत सिंह शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version