थाना परिसर में करायी गयी प्रेमी जोड़े की शादी
चंदवा : चंदवा थाना में मंगलवार की दोपहर एक प्रेमी जोड़े की शादी करायी गयी. थाना प्रभारी समेत अन्य लोगों ने नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया. जानकारी के अनुसार अंबादोहर गांव के राजकिरण उरांव का कुसूमटोली गांव की संगीता कुमारी के साथ विगत दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच घर वालों […]
चंदवा : चंदवा थाना में मंगलवार की दोपहर एक प्रेमी जोड़े की शादी करायी गयी. थाना प्रभारी समेत अन्य लोगों ने नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया. जानकारी के अनुसार अंबादोहर गांव के राजकिरण उरांव का कुसूमटोली गांव की संगीता कुमारी के साथ विगत दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इस बीच घर वालों को इसकी जानकारी हो गयी. संगीता व उसके परिजन बार-बार राजकिरण को शादी करने की बात कह रहे थे. इस पर लड़का राजकिरण टाल-मटोल कर रहा था. इसके बाद संगीता मंगलवार को सपरिवार चंदवा थाना पहुंची. थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय को मामले से अवगत कराया. थानेदार श्री पांडेय ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की व समझाया. इसके बात दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गये. थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में पंडित गोपाल वैद्य ने शादी करवायी.