हर जरूरतमंद को मिलेगा राशन कार्ड
जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा लातेहार : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि हर जरूरतमंद को राशन कार्ड मिलेगा. राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है. श्री राय लातेहार स्थित समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता […]
जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा
लातेहार : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि हर जरूरतमंद को राशन कार्ड मिलेगा. राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है. श्री राय लातेहार स्थित समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. श्री राय ने कहा कि फिलहाल कई फर्जी लोगों का नाम राशन कार्ड धारियों की सूची में है, इसे ठीक करने की दिशा में सरकार प्रयासरत है.
उन्होंने सक्षम लोगो से स्वेच्छा से राशन कार्ड की सूची से अपना नाम हटा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि वास्तविक लाभुकों, जो अब तक राशन कार्ड से वंचित हैं, उन्हें फिर से जोड़ने के लिए आवेदन मंगाये जा रहे हैं. मौके पर उपायुक्त सह समिति के सदस्य सचिव रविशंकर शुक्ला, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहु समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
श्री राय ने बताया कि सुरक्षा अधिनियम के तहत लोगों को दिये जाने वाले अनाज के वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायतों के निवारण एवं अनुश्रवण के लिए इस समिति का गठन किया गया है. उपभोक्ता के अधिकार का हनन होने पर उसे मुआवजा व भरपाई दिलाने का भी अधिकार इस कमेटी को है. अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी राशन दुकान, मिड डे मिल एवं अन्य खाद्य सुरक्षा योजनाओं से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगी. यह कमेटी लाभुकों को उनका हक दिलायेगी.
पीडीएस दुकान को स्मार्ट बनाने की योजना
सरयू राय ने बताया कि सरकार राशन दुकानदारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सामग्रियों के अलावा अन्य दैनिक उपभोग की सामग्री लागत मूल्य पर उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. सरकार राशन दुकान को स्मार्ट पीडीएस राशन दुकान का रूप देने की योजना पर कार्य कर रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सूखाग्रस्त क्षेत्रों में सभी लोगों को अनाज मिले, इसके लिए भारत सरकार से मांग की गयी है. बैठक में मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए सत्येंद्र कुमार तिवारी के अलावा समिति के सदस्य रामधनी सिंह, कल्याणी देवी, कौशल किशोर नाथ शाहदेव, प्रभाकर मिश्र, राजन तिवारी, रीना कुमारी, राजेश गुप्ता व मनोज पाठक आदि उपस्थित थे.