जंगल बचाना हम सभी का दायित्व
लातेहार : वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ वीएस दुबे ने कहा कि जंगलों को बचाना हम सभी का दायित्व है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ दुबे ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित है. हमें सामूहिक रूप से जंगल बचाने का […]
लातेहार : वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ वीएस दुबे ने कहा कि जंगलों को बचाना हम सभी का दायित्व है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ दुबे ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से चिंतित है.
हमें सामूहिक रूप से जंगल बचाने का संकल्प लेना चाहिए. इससे पहले डीएफओ श्री दुबे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कार्यशाला का उदघाटन किया.
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि आज अनावृष्टि व अल्प वृष्टी का प्रमुख कारण पर्यावरण की असंतुलता है. मनुष्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जंगलों की अंधाधुंध कटाई कर रहा है.
उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से पौधा लगाने की अपील की और कहा कि अगर हम समय रहते नहीं सावधान हुए तो बहुत देर हो जायेगी. मौके पर समाजसेवी आशीष कुमार बाग ने कहा कि वायु व जल प्रदूषण आज सबसे बड़ी समस्या हो गयी है. नदियों का जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है. इससे हमें सबक लेने की दरकार है. उन्होंने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान के समान होता है. उन्होंने पेड़ों की अनावश्यक कटाई रोकने की अपील की.