ऐतिहासिक होगी 11 एवं 12 की आर्थिक नाकेबंदी

झाविमो की बैठक में नाकेबंदी की रूपरेखा तय की गयी चंदवा में हिस्सा लेंगे विधायक प्रकाश राम लातेहार : झारखंड विकास मोरचा के लातेहार जिला अध्यक्ष समशुल होदा ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति के खिलाफ 11 एवं 12 जून को आहूत आर्थिक नाकेबंदी ऐतिहासिक होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 8:41 AM
झाविमो की बैठक में नाकेबंदी की रूपरेखा तय की गयी
चंदवा में हिस्सा लेंगे विधायक प्रकाश राम
लातेहार : झारखंड विकास मोरचा के लातेहार जिला अध्यक्ष समशुल होदा ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित स्थानीय नीति के खिलाफ 11 एवं 12 जून को आहूत आर्थिक नाकेबंदी ऐतिहासिक होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. काली मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री होदा ने बताया कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र में चंदवा को सेंटर बनाया गया है.
चंदवा रेलवे स्टेशन पर लातेहार विधायक प्रकाश राम एवं पूरे विधानसभा के कार्यकर्ता जमा होंगे और रेलवे द्वारा अन्यत्र भेजे जाने वाले खनिज संपदाओं का परिवहन रोकेंगे. नेतरहाट में महुआडांड़, गारु व बरवाडीह के कार्यकर्ता पहुंच कर बॉक्साइट परिवहन को बाधित करेंगे. बैठक में अनिल कुमार सिंह, उपेंद्र यादव, मो इजहार, संजीत गुप्ता, राकेश साहु, कौशल कुमार सिंह, नवाहिर उरांव आदि शामिल थे.
प्रखंड प्रभारियों का मनोनयन
आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए जिले के प्रखंडों में प्रभारियों का मनोनयन किया गया है. लातेहार में अनिल सिंह व पंकज सिंह, चंदवा में पवन कुमार, बालूमाथ में बिहारी यादव, हेरहंज में देवनंदन प्रसाद, बारियातू में महेंद्र यादव, मनिका में सुनील शौंडिक एवं महुआडांड़, गारु व बरवाडीह के कार्यकर्ता भुनेश्वर राम के नेतृत्व में नेतरहाट में जुटेंगे.

Next Article

Exit mobile version