बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकरायी, चालक की मौत

बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, बच्चों को मामूली चोट आयी बरवाडीह : हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल बस डालटनगंज जाने के क्रम में मंगलवार की सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पेड़ से टकरा गयी. इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार कुल बच्चों को मामूली चोट लगी. आसपास के लोगों ने घायलावस्था में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 8:03 AM
बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, बच्चों को मामूली चोट आयी
बरवाडीह : हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल बस डालटनगंज जाने के क्रम में मंगलवार की सुबह इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पेड़ से टकरा गयी. इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार कुल बच्चों को मामूली चोट लगी. आसपास के लोगों ने घायलावस्था में चालक को अस्पताल में भरती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अभिभावक अपने-अपने बच्चों को साथ घर ले गये.
हेरिटेज इंटरनेशन स्कूल का बस चालक आदर्शनगर निवासी गोपाल सिंह प्रतिदिन बरवाडीह से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जाता था. मंगलवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर चियांकी ( डालटनगंज) जाने के क्रम में मुख्यपथ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बस अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गयी. इससे बस में सवार कुछ बच्चों को हलकी चोट आयी, जबकि बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. गंभीर अवस्था में बस चालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. स्कूल प्रबंधन ने बस चालक के शव को उसके बरवाडीह स्थित आवास भेज कर अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाया है.

Next Article

Exit mobile version