बकरी वितरण व विधवा सम्मान पेंशन का लाभ दिलाने के लिए
पीड़ित ग्रामीणों ने डीसी से एक-एक हजार रुपये रिश्वत लेने की शिकायत की थी
बीडीओ ने जांच में मामला सही पाया
लातेहार : लातेहार जिले की इचाक पंचायत के कुरा ग्राम के ग्रामीणों ने उपायुक्त डॉ रविशंकर शुक्ला से शिकायत की कि मुखिया लाखो देवी ने बकरी वितरण व विधवा सम्मान पेंशन के नाम पर एक-एक हजार रुपये की वसूली की है. उपायुक्त श्री शुक्ला ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ उतम कुमार को जांच का निर्देश दिया. बीडीओ ने जांच के क्रम में मामले को सही पाया.
इसके बाद मुखिया लाखो देवी ने झालो देवी को एक हजार रुपये लौटा दिया. इससे पहले झालो देवी, कर्मी देवी व प्रमिला देवी ने मुखिया पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. बीडीओ ने जांच के क्रम में बकरी वितरण में अनियमितता पायी है. 10 हजार रुपये की बकरी बांट कर 21 हजार तीन सौ रुपये का बिल बनाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया व पशुपालन पदाधिकारी ने रिश्वत लेकर लाभुकों का चयन किया है.
फिलहाल, मुखिया लाखो देवी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. बीडीओ का कहना है कि वे जांच रिपोर्ट डीसी को सौपेंगे जिसके बाद कोई कार्रवाई होगी.