महिला से ठगी का मामला दर्ज

चार हिरासत में चंदवा : थाना क्षेत्र के रोल गांव निवासी मुनू देवी पति रामचंद्र रजवार ने बुधवार को चंदवा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि रोल गांव के गंदरू भगत ने उससे 24 हजार रुपये यह कहकर लिया कि तीन हजार रुपये हर माह मिलेगा. जब किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 12:57 AM
चार हिरासत में
चंदवा : थाना क्षेत्र के रोल गांव निवासी मुनू देवी पति रामचंद्र रजवार ने बुधवार को चंदवा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा गया है कि रोल गांव के गंदरू भगत ने उससे 24 हजार रुपये यह कहकर लिया कि तीन हजार रुपये हर माह मिलेगा.
जब किसी माह पैसा नहीं मिला तो उसने गंदरू पर दबाव बनाना शुरू किया. इसके बाद गंदरू ने उसे एक पैंट-शर्ट का कपड़ा तथा 935 रुपये का चेक दिया. मुनू ने कहा कि उसे समझाने लोहरदगा की सुनीता देवी, रमेश उरांव व संदीप उरांव भी गंदरू के साथ आये थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूछताछ के लिये उक्त चारों लोगों को हिरासत में लिया है.