हाइवा ने बाइक और बस में मारी टक्कर, तीन घायल

लोगों ने चालक को पकड़ कर पीटा हो सकती थी बड़ी घटना चंदवा : मुख्य पथ पर गुरुवार को हाइवा ने पहले सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंदा, फिर पैदल जा रहे दो लोगों को धक्का मारते हुए सामने से आ रही सिंहवाहिनी नामक यात्री बस से टकरा गया. इससे बस में सवार संतोष यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 7:48 AM
लोगों ने चालक को पकड़ कर पीटा
हो सकती थी बड़ी घटना
चंदवा : मुख्य पथ पर गुरुवार को हाइवा ने पहले सड़क किनारे खड़ी बाइक को रौंदा, फिर पैदल जा रहे दो लोगों को धक्का मारते हुए सामने से आ रही सिंहवाहिनी नामक यात्री बस से टकरा गया. इससे बस में सवार संतोष यादव बालूमाथ भी गंभीर रूप से घायल हो गये. हाइवा चालक फूलदेव गंझू नशे में धुत था. सभी का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया.
हाइवा जेएच19ए-7826 का चालक फूलदेव गंझू नशे की हालत में पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे खड़ी बाइक जेएच01एयू-6351 में टक्कर मार कर भागने लगा. इस क्रम में उसने पैदल जा रहे मो कासिम व राकेश मिश्र को भी टक्कर मारी, जिससे वे घायल हो गये.
इसके बाद भी चालक फूलदेव गंझू ने गाड़ी नहीं रोकी. सुभाष चौक के पास बालूमाथ की ओर से आ रही यात्री बस जेएच01एआर-6555 से टकरा गया. इसके बाद चालक को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. लोगों का कहना है कि यदि हाइवा की टक्कर बस से नहीं होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. चूंकि सुभाष चौक के पास हमेशा भीड़ रहती है. कई वाहन खड़े रहते हैं. चालक का मेडिकल टेस्ट के बाद उसे लातेहार जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version