नाकेबंदी को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
चंदवा : झाविमो द्वारा स्थानीय नीति में सुधार की मांग को लेकर शनिवार 11 व रविवार 12 जून को आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गयी है. इस पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सभी मालवाहक ट्रकों, लारियों व वाहन को रोका जायेगा. इधर इस नाकेबंदी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. शुक्रवार की सुबह […]
चंदवा : झाविमो द्वारा स्थानीय नीति में सुधार की मांग को लेकर शनिवार 11 व रविवार 12 जून को आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गयी है. इस पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सभी मालवाहक ट्रकों, लारियों व वाहन को रोका जायेगा. इधर इस नाकेबंदी को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है.
शुक्रवार की सुबह पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवान ने शहर में फ्लैग मार्च किया. थाना परिसर से निकल कर प्रखंड कार्यालय, सरोज नगर होते नेताजी सुभाष चौक, श्री राम चौक, रेलवे स्टेशन होते जवान पैदल वापस थाना परिसर पहुंचे. मौके पर एसआइ आरएस टोप्पो समेत पुलिस जवान मौजूद थे.
श्री पांडेय ने कहा कि नाकेबंदी को सफल होने नहीं दिया जायेगा. जबरन वाहन रोकने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निबटेगी. जरूरत पड़ी, तो प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. दूसरी ओर आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए झाविमो का प्रचार-प्रसार जारी है. विधायक प्रकाश राम इसका नेतृत्व कर रहे है. शुक्रवार को श्री राम नाकेबंदी के बाबत सिकनी ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव से मिले. नाकेबंदी को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर दर्जनों झाविमो कार्यकर्ता थे.