महिलाओं ने पंचायत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया
लातेहार : सदर प्रखंड की मोंगर पंचायत के केड़ू और पूरना केड़ू ग्राम से शराब बंदी अभियान का शुरुआत की गयी. इस अभियान का प्रारंभ पंचायत समिति सदस्य पिंटू कुमार रजक एवं महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया. पंसस पिंटू कुमार रजक ने शराब नहीं पीने और शराब नहीं बनाने की अपील ग्रामीण […]
लातेहार : सदर प्रखंड की मोंगर पंचायत के केड़ू और पूरना केड़ू ग्राम से शराब बंदी अभियान का शुरुआत की गयी. इस अभियान का प्रारंभ पंचायत समिति सदस्य पिंटू कुमार रजक एवं महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया.
पंसस पिंटू कुमार रजक ने शराब नहीं पीने और शराब नहीं बनाने की अपील ग्रामीण से की है. श्री रजक ने कहा कि शराब पीने से न सिर्फ धन, बल्कि शरीर को भी हानि होती है.
नशापान परिवार एवं समाज को नष्ट कर देता है. शराबखोरी के कारण आये दिन पारिवारिक झगड़े होते हैं. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पंचायत को नशा मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया. महिलाओं ने कहा कि पंचायत के प्रत्येक गांव में जाकर शराब नहीं पीने और शराब नहीं बनाने की अपील लोगों से करेंगी. मौके पर उप मुखिया मोती लाल प्रसाद, रंजीत प्रसाद, बुधन राम, अनिल पासवान, बालमुकुंद राम आदि उपस्थित थे.