करंट से बिजली मिस्त्री की मौत
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम गांव के नवोदय विद्यालय टोला में बिजली मरम्मत कर रहे एक मिस्त्री की करेंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार संजय उरांव (28 वर्ष) ग्रामीणों के कहने पर नवोदय विद्यालय टोला में बिजली ठीक करने ट्रांसफारमर के पोल में चढ़ा था. ट्रांसफारमर में 11 हजार वोल्ट […]
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम गांव के नवोदय विद्यालय टोला में बिजली मरम्मत कर रहे एक मिस्त्री की करेंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार संजय उरांव (28 वर्ष) ग्रामीणों के कहने पर नवोदय विद्यालय टोला में बिजली ठीक करने ट्रांसफारमर के पोल में चढ़ा था. ट्रांसफारमर में 11 हजार वोल्ट के करेंट प्रवाह हो रहा था. इसी क्रम में वह तार की चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
बिजली बिल बांटता था संजय : विद्युत कार्यपालक अभियंता सूबेदार चौधरी ने बताया कि संजय गांवों में बिजली बिल बांटता था और ग्रामीणों के कहने पर बिजली की मरम्मत का काम भी कर लेता था.
पीड़ित परिवार के घर पहुंचे जनप्रतिनिधि : घटना की सूचना पा कर जिला कांग्रेस महासचिव पंकज तिवारी, नावागढ़ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रवेश उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता रविकांत पासवान व महेंद्र प्रसाद ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की और मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग की. जनप्रतिनिधि संजय के आवास पहुंचे.