हर हाल में नक्सलियों का होगा सफाया

छोटे-बड़े सभी विकास कार्य को मिलेगी सुरक्षा प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ कैंप में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक चंदवा : झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि नक्सलियों को किसी भी सूरत में सिर उठाने नहीं दिया जायेगा. जल्द ही पूरे झारखंड से इनका सफाया होगा. इनके खत्म होने तक ऑपरेशन चलता रहेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 1:51 AM
छोटे-बड़े सभी विकास कार्य को मिलेगी सुरक्षा
प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ कैंप में पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
चंदवा : झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि नक्सलियों को किसी भी सूरत में सिर उठाने नहीं दिया जायेगा. जल्द ही पूरे झारखंड से इनका सफाया होगा. इनके खत्म होने तक ऑपरेशन चलता रहेगा.
श्री पांडेय रविवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 12.20 बजे चंदवा पहुंचे थे. देवी मंडप स्थित बड़ा मैदान में हेलीपैड बनाया गया था. डीजीपी ने कहा कि कोई भी विकास कार्य नक्सलियों के कारण नहीं रुकेगा. छोटे-बड़े ठेकेदार किसी भी तरह की परेशानी होने पर जिले के एसपी से संपर्क करें, सुरक्षा देकर कार्य करवाया जायेगा. नक्सलियों के कारण विकास कार्य बंद नहीं होगा.
पत्रकारों से बात करने के बाद वह सड़क मार्ग से प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. यहां नक्सली समस्या को लेकर समीक्षा बैठक की. डीजीपी श्री पांडेय के साथ एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर, आइजी एसटीएफ प्रशांत कुमार, एसपी एसटीएफ अखिलेश झा, डीआइजी साकेत कुमार सिंह मौजूद थे.
अधिकारियों ने करीब दो घंटे नक्सल समस्या पर चर्चा की. नक्सलियों के सफाये के लिये रूप-रेखा तैयार की गयी. इससे पहले एसपी अनूप बिरथरे, एसपी अभियान मनीष भारती, सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेट पंकज कुमार, 14 वीं बटालियन के कमांडेट अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों का स्वागत किया. प्रखंड समेत आस-पास के क्षेत्रों की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version