तालाब मरम्मत के नाम पर निकाले गये 22 हजार रुपये
पंचायत सचिव व रोजगार सेविका पर मिलीभगत का आरोप महुआडांड़ : महुआडांड़ में विश्वनाथ प्रसाद के तालाब की मरम्मत किये बिना ही 22 हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. विश्वनाथ प्रसाद के खेत में मनरेगा के तहत तालाब जीर्णोद्धार का काम स्वीकृत हुआ था. लेकिन एक कुदाल चले बिना ही […]
पंचायत सचिव व रोजगार सेविका पर मिलीभगत का आरोप
महुआडांड़ : महुआडांड़ में विश्वनाथ प्रसाद के तालाब की मरम्मत किये बिना ही 22 हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. विश्वनाथ प्रसाद के खेत में मनरेगा के तहत तालाब जीर्णोद्धार का काम स्वीकृत हुआ था.
लेकिन एक कुदाल चले बिना ही लाभुक के बेटे ने पंचायत सेवक मारवाड़ी उरांव और रोजगार सेविका फुलजेंसीया कुजूर के साथ मिलकर फर्जी तरीके से मस्टर रोल संख्या 2045, 2046, 2047 व 2048 बनाकर 22 हजार रुपये निकाल लिये. यही नहीं फरजी तरीके से मजदूरों को काम करता दिखाते हुए उनकी मजदूरी भी निकाली गयी है. इस संबंध में पंचायत सेवक मारवाड़ी उरांव ने कहा कि विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र उत्तम कुमार ने धमकी देकर मस्टर रोल पर हस्ताक्षर करा कर पैसे की निकासी कर ली.
वहीं रोजगार सेविका फुलजेंसीया कुजूर ने भी कहा कि उत्तम कुमार ने धमकी देकर मस्टर रोल पर साइन करा लिया. काम प्रारंभ करने को लेकर कई बार कहा, लेकिन उसने काम शुरू नहीं किया. बीपीओ मो आलम का कहना है कि जानकारी मिलने पर स्थल निरीक्षण किया, लेकिन मौके पर एक कुदाल भी नहीं खोदा गया है. कार्रवाई के लिए बीडीओ को पत्र प्रेषित किया गया है.