साल की एक ट्रक लकड़ी जब्त

बालूमाथ : लातेहार डीएफओ विजय शंकर दुबे के नेतृत्व में बुधवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के गोनिया ग्राम के समीप 10 चक्का ट्रक जेएच 01एक 6202 में लदे साल की लकड़ी (बोटा) को जब्त किया गया. रेंजर पीपी साहु ने बताया कि जब्त किये गये बोटा की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. चालक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2016 5:36 AM
बालूमाथ : लातेहार डीएफओ विजय शंकर दुबे के नेतृत्व में बुधवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के गोनिया ग्राम के समीप 10 चक्का ट्रक जेएच 01एक 6202 में लदे साल की लकड़ी (बोटा) को जब्त किया गया. रेंजर पीपी साहु ने बताया कि जब्त किये गये बोटा की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है.
चालक व उपचालक भागने में सफल रहा. लकड़ी को रडा जंगल से काटकर गुमला बालूमाथ होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था. जब्त वाहन के कागजातों की जांच कर मालिक पर कार्रवाई की जायेगी. इस छापामारी अभियान में वन कर्मी अरविंद सिंह, उदय तिवारी, शिवचंद्र प्रसाद, सलीम अंसारी समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version