अनुसचिवीय कर्मचारी आज से हड़ताल पर
लातेहार : 18 सूत्री मांग को लेकर झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर लातेहार जिले के अनुसचिवीय कर्मचारी 21 जनवरी से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. यह जानकारी जिला अनुसचिवीय संघ के सह सचिव राजीव रंजन कुमार ने दी. बताया कि सरकार सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, करती कुछ भी नहीं है. इस बार जब […]
लातेहार : 18 सूत्री मांग को लेकर झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर लातेहार जिले के अनुसचिवीय कर्मचारी 21 जनवरी से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. यह जानकारी जिला अनुसचिवीय संघ के सह सचिव राजीव रंजन कुमार ने दी.
बताया कि सरकार सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, करती कुछ भी नहीं है. इस बार जब तक संघ की सभी 18 मांगों को मान नहीं लिया जाता, हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने जिले के सभी अनुसचिवीय कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की है.
मशाल जुलूस निकाला : 21 जनवरी से बेमियादी हड़ताल की पूर्व संध्या पर अनुसचिवीय संघ ने सोमवार को शहर में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस में जिलाध्यक्ष रामनंदन सिंह, अरविंद कुमार, राजू रंजन कुमार, विनोद राम, जय कुमार, अरुण कुमार गहलोत, निलेश टोप्पो, संजय एक्का, सच्चिदा कुमार, सुबोध शुक्ला, विपिन कुमार समेत कई लोग शामिल थे. राम नंदन सिंह ने कहा कि सरकार अनुसचिवीय कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. कर्मचारियों के हितों से सरकार को कोई मतलब नहीं है.