चंदवा : एसपी अनूप बिरथरे के निर्देश पर शुक्रवार को एनएच 99 स्थित चंदवा थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. राज्यस्तरीय विशेष अभियान के तहत सुबह 11 बजे से एक बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय ने किया. इस दौरान कई वाहनों के कागजात व डिक्की की जांच की गयी.
कागजात नहीं दिखाने पर 42 बाइक चंदवा थाना में रख लिये गये. श्री पांडेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान आगे भी जारी रहेगा. वाहन मालिक कागजात दिखा कर वाहन ले जा सकते हैं. उन्होंने सभी वाहन मालिकों से वाहन के कागजात हमेशा साथ में रखने को कहा.