बाइपास सड़क मुख्य पथ से नहीं ले जाने की मांग

लातेहार : जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव के नेतृत्व में समिति के अन्य सदस्यों ने जिले के नव पदस्थापित उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. मौके पर 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य राम प्यारे प्रसाद, नसीम अहमद व संतोष कुमार पासवान शामिल थे. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 8:04 AM

लातेहार : जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव के नेतृत्व में समिति के अन्य सदस्यों ने जिले के नव पदस्थापित उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी.

मौके पर 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य राम प्यारे प्रसाद, नसीम अहमद व संतोष कुमार पासवान शामिल थे. श्री यादव ने लातेहार जिला के विकास की चर्चा करते हुए लातेहार के कीनामाड़ से होटवाग तक बाइपास सड़क निर्माण कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य पथ से बाइपास सड़क बनाने की अफवाह चरम पर है.

अगर शहर के मुख्य पथ से बाइपास सड़क बनायी जायेगी तो शहर का नामोनिशान मिट जायेगा. शहर में एक मात्र मुख्य पथ ही है जिसके किनारे सभी दुकानें व प्रतिष्ठान हैं. श्री यादव ने लातेहार जिला मुख्यालय को हेरहंज व बालूमाथ को जोड़ने के लिए तुबेद नदी पर पुल का निर्माण प्रारंभ करने की मांग की. उपायुक्त श्री गुप्ता ने समिति के सदस्यों की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version