पीसीआर वैन से अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद

जिले में को मिले हैं पांच पीसीआर वैन लातेहार : पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) वाहन से जिले में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. श्री झा ने जिला मुख्यालय के अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष से जिले को मिले पांच पीसीआर वैन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 8:04 AM
जिले में को मिले हैं पांच पीसीआर वैन
लातेहार : पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) वाहन से जिले में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. श्री झा ने जिला मुख्यालय के अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष से जिले को मिले पांच पीसीआर वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
श्री झा ने पीसीआर वैन का सदुपयोग करने का निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों का किया. उन्होंने कहा कि पीसीआर वाहन 24 घंटे नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा. किसी भी आपात स्थिति में अविलंब घटना स्थल तक पहुंचने एवं घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में पीसीआर वाहन मदद करेगा. जिले के एनएच 75 व 99 के अलावा लातेहार, बालूमाथ व चंदवा के लिए एक-एक पीसीआर वाहन सुपुर्द किया. वाहनों के लिए अलग से पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इससे पहले डीआइजी श्री झा ने समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले भर के पुलिस अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और अपराध नियंत्रण के लिए कई दिशा निर्देश दिया. उन्होंने माओवादियों एवं अन्य उग्रवादी संगठनों के खिलाफ चलाये जा रहे छापामारी में तेजी लाने का निर्देश दिया.
पिछले दिनों हेरहंज एवं मनिका थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली सफलता पर डीआइजी ने पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों को बधाई दी. मौके पर एसपी श्री बिरथरे, अभियान एसपी मनीष भारती, डीएसपी एम रहमान के अलावा कई पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version