लातेहार में माओवादियों ने मोबाइल टावर फूंका
गारू (लातेहार) : तेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कारवाई पंचायत के हेठाटोली में भाकपा माओवादियों ने सौर ऊर्जा से संचालित मोबाइल टावर को रविवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया. गारू के थाना प्रभारी ने बताया कि टावर में लगे बीस सोलर मॉड्यूल को माओवादियों ने तोड़ दिया और पावर प्लांट के कुछ हिस्सों […]
गारू (लातेहार) : तेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कारवाई पंचायत के हेठाटोली में भाकपा माओवादियों ने सौर ऊर्जा से संचालित मोबाइल टावर को रविवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया. गारू के थाना प्रभारी ने बताया कि टावर में लगे बीस सोलर मॉड्यूल को माओवादियों ने तोड़ दिया और पावर प्लांट के कुछ हिस्सों को जला दिया.
गार्ड अकलू ने बताया कि रात दो बजे 200 की संख्या में भाकपा माओवादी के सदस्य पहुंचे, उसकी पिटाई की और वहां से जाने को कहा. इसके बाद टावर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से पूर्व भी थाना क्षेत्र के सुरकुमी में सौर ऊर्जा संचालित बीएसएनएल टावर के पावर प्लांट को माओवादियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था.