पूर्ववर्ती छात्रों ने की यादें ताजा

नेतरहाट : नेतरहाट विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों (नोबा) का मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें 1981-1988 बैच के छात्रों ने भाग लिया. इस मौके पर नेतरहाट विद्यालय के छात्रों द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला नाटक का मंचन किया गया. इसके बाद कविता पाठ एवं अंत्याक्षरी का भी आयोजन किया गया. विद्यालय के संगीत विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

नेतरहाट : नेतरहाट विद्यालय में पूर्ववर्ती छात्रों (नोबा) का मिलन समारोह आयोजित किया गया. इसमें 1981-1988 बैच के छात्रों ने भाग लिया. इस मौके पर नेतरहाट विद्यालय के छात्रों द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला नाटक का मंचन किया गया. इसके बाद कविता पाठ एवं अंत्याक्षरी का भी आयोजन किया गया.

विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. संगीत शिक्षक शिविर सौरभ के गायन एवं दिवाकर मिश्र के तबले की युगलबंदी देख लोग वाह-वाह कर उठे. प्राचार्य रामनरेश सिंह ने पूर्ववर्ती छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने विद्यालय की वर्तमान स्थिति एवं परीक्षाफल से अवगत कराया.

मौके पर नोबा के प्रभात कुमार व सपना (मुंबई), नीरज कुमार (लखनऊ), आनंद प्रकाश व प्रीति अग्रवाल (कोलकाता), हरेकृष्ण वर्मा व नीलू वर्मा (बेंगलुरु), सनोज कुमार (शिकागो, अमेरिका), नीरज वर्मा, आलोक कुमार (मुंबई) समेत 20 पूर्ववर्ती छात्र सपरिवार उपस्थित थे.

समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने अनुभव भी शेयर किये. वर्तमान छात्रों से मन लगा कर एवं एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. छात्रों को अनुशासित जीवन एवं सच्च नागरिक बनने की भी सलाह दी. मौके पर शिक्षक मुरलीधर कोटवार, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुरेश कुमार झा, विंध्याचल पांडेय, अशुंमन चटर्जी, अनिल कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version