महुआडांड़ : चटकपुर पंचायत के उपमुखिया एग्नासियुस टोप्पो से महुआडांड़ की महिला मुखियाओं द्वारा मारपीट किये जाने के विरोध में सोमवार को आदिवासी समाज रक्षा मंच के बैनर तले लोगों ने रैली निकाली. आदिवासी महिला पुरुषों ने शहीद चौक से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए शास्त्री चौक पहुंचे. यहां पंचायत चटकपुर, हामी , अक्सी, परहाटोली, गढ़बुढ़नी व चंपा की मुखिया का पुतला दहन किया. इसके बाद रैली बिरसा मुंडा चौक, रामपुर चौक होते ब्लाॅक परिसर पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो गयी.
जुलूस व जनसभा का नेतृत्व जुवेल लकड़ा ने किया. जनसभा को जिप सदस्य मनीना कुजूर, फादर दिलीप, पास्कल आदि ने संबोधित किया. इसके बाद स्थानीय समस्याओं का निदान करने को लेकर महुआडांड अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा को ज्ञापन सौंपा गया.