जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना आवश्यक है. सदर अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के उपायों को अपनाना आवश्यक है. बढ़ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 7:40 AM
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना आवश्यक है. सदर अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के उपायों को अपनाना आवश्यक है. बढ़ती जनसंख्या आज पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बन है. उपायुक्त ने गांव में कार्य करने वाली एएनएम एवं सहियाओं से जनसख्या नियंत्रण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक सुदृढ़ता के लिए छोटा परिवार होना आवश्यक है. इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए सिविल सर्जन डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन के लिए बंध्याकरण एवं नसबंदी के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने की आवश्यकता है.
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि भी दिये जाने का प्रावधान है. मंच का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेशमा जया खाखा ने किया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसके सिंह, डॉ लक्ष्मण प्रसाद, डॉ नीलमणी, डॉ दीपशिखा समेत कई चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
चदंवा : विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार नियोजन जागरूकता पखवारा की शुरुआत की गयी. उप प्रमुख फिरोज अहमद व विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विजय दुबे ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उप प्रमुख श्री अहमद ने कहा कि विश्व में जनसंख्या की दृष्टि से हम दूसरे स्थान पर हैं. देश के लिए यह विकराल समस्या बनती जा रही है.
वहीं श्री दूबे ने कहा कि तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है. सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है. हमें भी मिल-जुल कर इसमें सहभागिता निभानी होगी. प्रभारी डॉ नंद कुमार पांडेय व चिकित्सक डॉ निलिमा ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
लोगों को परिवार नियोजन के लिए नसबंदी, बंध्याकरण, कंडोम, कॉपर टी, माला डी समेत अन्य उपायों के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी सूरत में लड़कियों की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं करें. पखवारे में 40 की नसबंदी, 250 का बंध्याकरण और 250 को कॉपर टी लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर लेखापाल मीरा केसरी, एएनएम अंजनी मिंज समेत बड़ी संख्या में एएनएम, स्वास्थ्य सेविका मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version