Advertisement
2017 तक सभी गांव को मिलेगी बिजली
बेतला : विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि बरवाडीह के प्रत्येक गांव में 2017 तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. सरकार इस लक्ष्य के साथ काम कर रही है कि प्रत्येक गांव को सड़क, बिजली से जोड़ा जाये. वहीं सिंचाई की सुविधा बहाल करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है. श्री सिंह […]
बेतला : विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि बरवाडीह के प्रत्येक गांव में 2017 तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. सरकार इस लक्ष्य के साथ काम कर रही है कि प्रत्येक गांव को सड़क, बिजली से जोड़ा जाये.
वहीं सिंचाई की सुविधा बहाल करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है. श्री सिंह ने सरईडीह में विवाह मंडप व कुटमू में पीसीसी पथ के शिलान्यास के बाद कहा कि सिंचाई से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का काम किया जा रहा है. आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाया जायेगा.
इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. कई लोगों ने आवास, वृद्धापेंशन, सड़क, बिजली, नाली आदि का निर्माण कराने की मांग की. इसके पहले उन्होंने कुटमू मोड़ के साप्ताहिक बाजार के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. लोगों ने बताया कि बाजार के लिए यह भूमि उपयुक्त है.
फिलहाल सड़क के किनारे बाजार लगाया जाता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. विधायक ने कहा कि सरकारी भूमि की मापी कराकर बाजार को स्थानांतरित कराया जायेगा. मौके पर भाजपा के जयवर्धन सिंह, प्रदीप सिंह, ईश्वरी सिंह, रामधनी सिंह, संजय सिंह, उमेश प्रसाद, जयगोविंद विश्वकर्मा, ओमप्रकाश प्रसाद, चंदन प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, रामसुंदर राम, राजकिशोर पासवान, रामनाथ साव, विनोद यादव, विनोद प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement