डोभा के किनारे-किनारे पौधे लगायें : उपायुक्त

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने समाहरणालय के सभागार में विकास को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मनरेगा के तहत बनाये गये डोभा के किनारे-किनारे पौधे लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायती राज के प्रतिनिधियों से कम से कम दस पौधे डोभा के किनारे-किनारे लगाने की अपील की. उपायुक्त ने जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 9:23 AM
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने समाहरणालय के सभागार में विकास को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मनरेगा के तहत बनाये गये डोभा के किनारे-किनारे पौधे लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायती राज के प्रतिनिधियों से कम से कम दस पौधे डोभा के किनारे-किनारे लगाने की अपील की. उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों में निर्माण कराये गये डोभा का भौतिक सत्यापन करा कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने बताया कि इंदिरा आवासों का विद्युतीकरण कराया जायेगा.
उपायुक्त ने जिले में अधूरे पड़े इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने प्रत्येक माह तीन सौ इंदिरा आवास पूरा करने का लक्ष्य जिले के सभी बीडीओ को दिया. बैठक में गारू व महुआडांड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के नहीं पहुंचने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. बैठक में जिले के कई अधिकारी शामिल थे.
उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा उपायुक्त की बैठक के बाद उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने अपने कार्यालय वेश्म में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जॉब कार्ड धारियों का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने डोभा निर्माण को छोड़ कर अन्य कोई मिट्टी-मोरम का काम बरसात में नहीं करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version