मनिका : हाइवा से कुचल कर बच्चे की मौत, दूसरा घायल
मनिका : मनिका के माईल गांव में मटलौंग के बधारटोला निवासी स्व रमेश भुईयां का आठ वर्षीय पुत्र मुन्ना भुइयां हाइवा की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. उसके बड़ा भाई कमलेश भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया. बच्चे की मौत के […]
मनिका : मनिका के माईल गांव में मटलौंग के बधारटोला निवासी स्व रमेश भुईयां का आठ वर्षीय पुत्र मुन्ना भुइयां हाइवा की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. उसके बड़ा भाई कमलेश भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया. बच्चे की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मटलौंग पथ पर मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ जाम लगा दिया. हाइवा मनिका से हेरहंज सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी का है. घटना के बाद दोनों बच्चों की मां फूलमनी देवी बेहोश है.
परिजनों ने बताया कि फूलमनी के पति की मौत चार वर्ष पूर्व हो चुकी है. वह बच्चों के साथ ससुराल में रहती है. रविवार को मनिका के नावाडीह गांव में वह अपने मायके किसी समारोह में जा रही थी. बच्चे साइकिल से जा रहे थे. पीछे से आ रही हाइवा ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दी. इससे मुन्ना की मौके पर मौत हो गयी. सूचना पाकर मटलौंग सीआरपीएफ कैंप के जवान व मनिका थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर लोगों को शांत कराया.
इसके अलावा मनिका प्रखंड मुख्यालय में प्रभावती मेडिकल के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से जान्हो गांव निवासी नंदलाल यादव (20) गंभीर रूप से घायल हो गये. नन्दलाल जान्हो से अपनी मोटरसाइकिल से मनिका आ रहा था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में नंदलाल का इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उसे लातेहार रेफर कर दिया गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है.