सेवामुक्त किये जायेंगे
दो पारा शिक्षक
बारियातू : जिले के उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह गुरुवार को बारियातू पहुंचे. प्रखंड की शिबला व टोंटी पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. डीडीसी श्री सिंह ने शिबला पंचायत के बेसरा गांव में मनरेगा के तहत बना सिंचाई कूप देखा. जनेश्वर यादव, सुरेश यादव, हरखू यादव का कूप निर्माण पूर्ण हो चुका है, पर योजना बंद हो जाने के कारण वे भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
डीडीसी श्री सिंह ने लाभुकों से बात की. लाभुकों ने बताया कि कूप निर्माण के लिए कर्ज ले चुके हैं. जमीन भी बंधक है. भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा कर थक गये. अब योजना बंद होने से उनके समक्ष विकट समस्या आ गयी है. डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि आपके लेखा-जोखा को मनरेगा आयुक्त के पास भेजा जायेगा. वहां से आदेश मिलने के बाद जल्द ही भुगतान करा दिया जायेगा.
डीडीसी श्री सिंह रामअवतार यादव का डोभा देख असंतुष्ट दिखे. निर्माण स्थल का चयन सही जगह नहीं होने के कारण रोजगार सेवक सुरेंद्र उरांव, बीपीओ वीरेंद्र कुमार सिंह व पंचायत सेवक घुरा राम को जमकर फटकार लगायी. अमित कुमार सिंह के डोभा निर्माण के बाबत किये गये भुगतान को रिकवरी करने का निर्देश दिया. बेसरा आंगनबाड़ी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां सेविका सोहंती देवी नदारद थी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार रवि आवेदन देकर गायब थे.
वहीं पारा शिक्षक रामखेलावन यादव व टेपन गंझू बगैर सूचना के गायब थे. डीडीसी ने दोनों शिक्षकों को सेवामुक्त करने तथा सरकारी शिक्षक पर कार्रवाई के लिए डीएसइ लातेहार को जानकारी देने की बात कही. सेविका की शिकायत भी कल्याण विभाग से की जायेगी.
इसके बाद श्री सिंह ने टोंटी पंचायत के इटके ग्राम में बाड़ी आहर से कलुवहा नदी तक बन रहे मिट्टी मोरम पथ का निरीक्षण किया. अनियमितता पायी गयी.
वार्ड सदस्य ममता देवी ने शौचालय निर्माण में जल सहिया रीता वर्मा पर मजदूरी भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया. मौके पर जेई अरुण कुमार सिन्हा, उपेंद्र राम आदि मौजूद थे.