मुल्क की तरक्की की दुआ करें
बालूमाथ में जायरीनों को दिया गया प्रशिक्षणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज? बालूमाथ : […]
बालूमाथ में जायरीनों को दिया गया प्रशिक्षण
बालूमाथ : आप सभी हाजी हज के दौरान मुल्क का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए आपका दायित्व है कि आपके व्यवहार से देश का नाम रोशन हो. उक्त बातें अरबिया कॉलेज चतरा के प्राचार्य मुफ्ती नजर ए तौहीद ने बालूमाथ स्थित मदरसा खैरूल उलूम में राज्य हज कमेटी के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित जायरीनों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि आप वहां जाकर देश के हर क्षेत्र में तरक्की के लिए दुआ करें. हज के दौरान अदा किये जाने वाले अरकान के बारे में विस्तार से प्रशिक्षकों को बताया गया. हज यात्रा शुरू होने से पहले क्या-क्या तैयारी करनी है तथा किन बातों से बचना है, इसकी जानकारी दी गयी. ज्ञात हो कि इस बार लातेहार जिला से 39 लोग हज के लिए जा रहे हैं.
इनमें 18 महिलाएं व 21 पुरुष हैं. प्रशिक्षकों में मुख्य रूप से मौलाना नसीम चतरा, काजी ओजैर कासमी रांची तथा हाजी हाशिम लोहरदगा शामिल थे. आजमीन ए हज में मुख्य रूप से तौकीर अहमद, मोहम्मद मुजाहिद, ऐनुल हक, अब्दुल जब्बार, साजदा खातून, सकीना बीबी, साजरा खातून, सलमा सितारा, आसिया खातून, साहरा खातून, बानो बीबी, नाजमा खातून अब्दुल कबीर, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद इजराइल समेत अन्यमौजूद थे.