डॉक्टर, एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा

डोभा के किनारे लगाया पौधा, दिया लाल कपड़ा लगाने का निर्देश लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शनिवार को सदर पांडेयपुरा की पंचायत के दौरा के क्रम में उदयपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र बंद पाया. उन्होंने केंद्र के एएनएम व चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. उपायुक्त ने पांडेयपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2016 9:00 AM
डोभा के किनारे लगाया पौधा, दिया लाल कपड़ा लगाने का निर्देश
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने शनिवार को सदर पांडेयपुरा की पंचायत के दौरा के क्रम में उदयपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र बंद पाया. उन्होंने केंद्र के एएनएम व चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
उपायुक्त ने पांडेयपुरा के खैराटोली निवासी पवन प्रसाद के खेत में बने डोभा में पौधा लगाया. पौधा लगाने के बाद उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक डोभा के किनारे दस -दस पौधा लगाना है. उन्होंने डोभा के किनारे लाल कपड़ा भी लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त श्री गुप्ता ने शांति देवी के जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया.
उन्होंने लाभुकों को निर्धारित मात्र में राशन वितरण करने का निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त बेसरा स्थित जिरहुत स्वयं सहायता समूह की दुकान पहुंचे तो ग्रामीणों ने शिकायत की कि डीलर द्वारा उन्हें 35 किलो की जगह 30-31 किलो ही राशन दिया जाता है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, अंचलाधिकारी ललन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद , मुखिया त्रिशुला देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version