दो दलाल गिरफ्तार छह नाबालिग लड़कियां मुक्त

महुआडांड़ : महुआडांड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड से दो दलालों को गिरफ्तार करते हुए छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. इन लड़कियों को ट्रेफिकिंग के लिए ले जाया जा रहा था. श्री तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर महुआडांड थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 7:37 AM
महुआडांड़ : महुआडांड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड से दो दलालों को गिरफ्तार करते हुए छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. इन लड़कियों को ट्रेफिकिंग के लिए ले जाया जा रहा था.
श्री तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर महुआडांड थाना प्रभारी सुजीत कुमार, सअनि उदय नारायण सिंह, नसीमुद्दीन खां, जेम्स कुजूर, धनश्याम व थाने के पुलिस कर्मियों के साथ महुआडांड से डालटनगंज जाने वाली सिंह नामक यात्री बस की तलाशी ली गयी. बस से दलाल गुमला के डुमरी निवासी मधुवा मुंडा व गुलाब मुंडा को गिरफ्तार करते हुए छह नाबालिग लड़कियां बरामद की गयी. इन लड़कियों को दिल्ली ले जाया जा रहा था. डीएसपी ने बताया कि बरामद सभी नाबालिग लड़कियो को सीडब्ल्यूसी को सुपुर्द कर दिया जायेगा. सभी लड़कियां गुमला की रहनेवाली हैं.

Next Article

Exit mobile version