बालूमाथ में दो छात्र कुआं में डूबे
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम में बुधवार को सतेंद्र ठाकुर के पुत्र सुधीर ठाकुर (16) की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि धान के खेत में पानी पटाने को लेकर सुधीर कुएं से पानी निकालने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच पैर फिसलने के कारण वह […]
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम में बुधवार को सतेंद्र ठाकुर के पुत्र सुधीर ठाकुर (16) की मौत कुआं में डूबने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि धान के खेत में पानी पटाने को लेकर सुधीर कुएं से पानी निकालने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच पैर फिसलने के कारण वह कुआं में गिर गया.
ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और बालूमाथ अस्पताल लाये गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुधीर ठाकुर +2 हाइस्कूल इंटर बालूमाथ का छात्र था. वहीं दूसरी घटना में बालूमाथ स्थित बड़का बालूमाथ मटन गंझू के छोटा पुत्र बूटन गंझू का शव एक कुएं से बरामद हुआ. परिजनों ने इसकी सूचना बालूमाथ पुलिस को दी