Advertisement
कृषक मित्रों का दायित्व अहम : डीसी
कृषि सेमिनार का आयोजन लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कृषि विकास में कृषक मित्रों की भूमिका अहम है. शहर के मत्स्य हेचरी के सभागार में आयोजित कृषि सेमिनार को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को कृषि योजना एवं कृषि के आधुनिक तकनीकों की जानकारी […]
कृषि सेमिनार का आयोजन
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि कृषि विकास में कृषक मित्रों की भूमिका अहम है. शहर के मत्स्य हेचरी के सभागार में आयोजित कृषि सेमिनार को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को कृषि योजना एवं कृषि के आधुनिक तकनीकों की जानकारी मिले यह प्रयास कृषक मित्रों को करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और जब तक हमारे कृषक खुशहाल नहीं होंगे देश खुशहाल नहीं होगा. बिना किसानों की खुशहाली के हम खुशहाल देश या प्रदेश की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं. उपायुक्त श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया.
30 हजार किसानों का फसल बीमा कराने का लक्ष्य
उपायुक्त श्री गुप्ता बताया कि जिले में 30 हजार किसानों का फसल बीमा कराने के लक्ष्य रखा गया है. इसे पूर्ण करने के लिए जिले के 290 कृषक मित्रों को 110-110 किसानों का फसल बीमा कराने का लक्ष्य दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कृषक मित्रों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा. उपायुक्त श्री गुप्ता ने जिले के 11 हजार किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने का भी निर्देश दिया. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी मार्शल खलखो, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेंद्र राय, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो समेत कई प्रखंडों सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जन सेवक व कृषक मित्र उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement