दो माह से 500 मजदूरों का रुका है भुगतान

डाकघर ऑनलाइन करने के नाम पर बढ़ी समस्या बरवाडीह : बरवाडीह की विभिन्न योजनाओं के 500 से अधिक मजदूरों का मजदूरी भुगतान दो माह से नहीं हो रहा है. ऐसे में मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रखंड की कई पंचायत के मजदूरों का मजदूरी भुगतान डाक घर के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:37 AM
डाकघर ऑनलाइन करने के नाम पर बढ़ी समस्या
बरवाडीह : बरवाडीह की विभिन्न योजनाओं के 500 से अधिक मजदूरों का मजदूरी भुगतान दो माह से नहीं हो रहा है. ऐसे में मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
प्रखंड की कई पंचायत के मजदूरों का मजदूरी भुगतान डाक घर के माध्यम से होता था, लेकिन दो माह पूर्व बरवाडीह डाक घर को कोर बैंकिंग से जोड़ने का काम प्रारंभ हुआ. यहां के सभी खाताधारियों का खाता ऑनलाइन कर दिया गया, लेकिन बरवाडीह में बीएसएनएल की लचर व्यवस्था के कारण डाक घर को बीएसएनएल का ब्रांड बैंड कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में सभी खाता धारियों का किसी भी तरह का लेन-देन नहीं हो पा रहा है. बरवाडीह डाक घर में कार्यरत सब पोस्ट मास्टर ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन दो माह होने को है डाकघर को ब्राडबैंड का कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है. इससे डाकघर में किसी भी तरह का लेन देन पूरी तरह ठप है. इससे मनरेगा मजदूरों का भुगतान भी प्रभावित है.
मजदूर आये दिन अपना बकाया लेने डाक घर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है. मनरेगा मजदूर इंद्रदेव ठाकुर, रामेश्वर यादव, बंसत ठाकुर, दरोगा सिंह, चंद्रिका सिंह, ठाकुर सिंह समेत अन्य मजदूरों ने लातेहार उपायुक्त से मांग की है कि मजदूरी का भुगतान जल्द से जल्द किया जाये.

Next Article

Exit mobile version