छिपादोहर पुलिस ने दो इनामी डकैत को पकड़ा

बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र से छिपादोहर पुलिस ने दो इनामी डकैत को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. यह जानकारी छिपादोहर थाना परिसर में लातेहार पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे व बरवाडीह एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने पत्रकारों को दी. श्री बिरथरे ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र लुकूमखांड़ के दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:37 AM
बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र से छिपादोहर पुलिस ने दो इनामी डकैत को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. यह जानकारी छिपादोहर थाना परिसर में लातेहार पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे व बरवाडीह एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने पत्रकारों को दी. श्री बिरथरे ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र लुकूमखांड़ के दो डकैत अपने घर पर आये हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इस पर छिपादोहर थाना प्रभारी विनय कुमार ने अपने सहयोगी के साथ दोनों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान लुकूमखांड़ निवासी अशोक तिग्गा उर्फ निर्मल तिग्गा व मुकेश कुजूर के रूप में हुई.
दोनों बरवाडीह, लातेहार, सतबरवा थाना क्षेत्र में 20 से अधिक लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. दोनो आरोपियों पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस को इसकी सात वर्षों से तलाश थी. वर्ष 2007 में ये दोनों लूटपाट के मामले में जेल भी गये थे. लातेहार एसपी ने थाना प्रभारी विनय कुमार, एएसआइ नागेंद्र ओझा, मनीष भारती, अशोक यादव, रवि कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version