अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने निर्माण रोका

लातेहार : जिले के चंदवा प्रखंड की बारी पंचायत के एटे गांव में कराये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया. इसके बाद झामुमो के जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता से मुलाकात कर इस निर्माण कार्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:38 AM
लातेहार : जिले के चंदवा प्रखंड की बारी पंचायत के एटे गांव में कराये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद करा दिया.
इसके बाद झामुमो के जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता से मुलाकात कर इस निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में श्री शाहदेव ने बताया है कि जिला परिषद द्वारा 12 लाख 94 हजार रुपये की राशि से उक्त पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस सड़क में पूर्व में ग्रेड वन किये गये पत्थरों की खुदाई कर फिर से उस पत्थर का प्रयोग पीसीसी निर्माण में किया जा रहा है.
पीसीसी सड़क की ढलाई मात्र तीन इंच की जा रही है, जबकि उस सड़क की ढलाई छह इंच की जानी है. उन्होंने बताया कि विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को इस अनियमितता की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. श्री शाहदेव ने बताया कि उपायुक्त ने इस मामला को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जांच का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version