एक कमरे में पढ़ रहे थे कक्षा एक से सात तक के छात्र

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेश गुप्ता ने सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरिजन टोला, तरवाडीह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय के वर्ग एक से पांच तक के सभी छात्रों को एक ही कमरे में पढ़ाया जा रहा था. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 1:05 AM

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेश गुप्ता ने सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हरिजन टोला, तरवाडीह का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय के वर्ग एक से पांच तक के सभी छात्रों को एक ही कमरे में पढ़ाया जा रहा था. यह देख कर बीइइओ श्री गुप्ता ने विद्यालय के पारा शिक्षक अवधेश कुमार गुप्ता एवं समोध राम को जमकर फटकार लगायी. बीइइओ ने बताया कि 28 जुलाई को उपायुक्त ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि विद्यालय के बच्चे ब्वॉय व गर्ल की स्पेलिंग तक नहीं जानते हैं.

उपायुक्त ने शिक्षक अवधेश कुमार को विद्यालय से बाहर घूमते पाया था. बीइइओ ने बताया कि अगर पारा शिक्षक अपनी कार्य शैली में सुधार नहीं लाते हैं तो उन्हें बरखास्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version