Loading election data...

कार से 84 बोतल शराब जब्त, एक गिरफ्तार

पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर एक कार (जेएच01ईडब्ल्यू-9228) से 84 बोतल शराब बरामद किया. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

बारियातू. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर एक कार (जेएच01ईडब्ल्यू-9228) से 84 बोतल शराब बरामद किया. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी राजा दिलावर ने दी. उन्होंने बताया कि बारियातू स्थित सरकारी शराब दुकान के विक्रेता मनोज प्रसाद व बनवारी उरांव की मिलीभगत से बालूभांग निवासी अनूप कुमार केसरी द्वारा हेराफेरी कर शराब को महंगे दाम पर बेचने की सूचना मिली थी. शुक्रवार को सूचना मिली कि अनूप कुमार केसरी अपनी कार (जेएच01ईडब्ल्यू-9228) से शराब लेकर निकला है. त्वरित कार्रवाई करते हुए बालूभांग गांव के पास कार को ओवरटेक कर रोका. उस पर सवार व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. उसकी पहचान अनूप कुमार केसरी पिता विजय प्रसाद केसरी (बालूभांग) के रूप में हुई. जांच के दौरान कार से तीन पेटी में रखी 84 बोतल शराब बरामद की गयी. उक्त शराब को होली में महंगे दाम पर बेचने की तैयारी थी. बारियातू थाना कांड संख्या 27/24 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त अनूप कुमार केसरी को जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार दुबे, हवलदार भुनेश्वर राम, त्रिपुरारी सिंह, रोहित कुमार गुप्ता, अमरजीत राम व आरबीआइ के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version