सरकारी योजनाओं का लाभ लें आदिवासी

विश्व आदिवासी दिवस. प्रखंडों में हुए कई कार्यक्रम, आइटीडीए निदेशक ने कहा पड़हा समिति द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली लातेहार : शहर के बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आइटीडीए निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि आदिवासी प्रकृति उपासक हैं. आदिवासी जल, जंगल व जमीन से आज भी जुड़े हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 7:17 AM
विश्व आदिवासी दिवस. प्रखंडों में हुए कई कार्यक्रम, आइटीडीए निदेशक ने कहा
पड़हा समिति द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली
लातेहार : शहर के बहुद्देश्यीय भवन में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आइटीडीए निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि आदिवासी प्रकृति उपासक हैं. आदिवासी जल, जंगल व जमीन से आज भी जुड़े हैं. सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम चला रही है, इसका लाभ लेना चाहिए. इससे पहले श्री तिवारी, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, जिला परिषद सदस्य आशा देवी व विनोद उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर डीआरडीए निदेशक श्री भगत ने कहा कि आदिवासी अपने हक एवं अधिकार के लिए प्राचीन काल से ही संघर्षरत रहे हैं. जिप सदस्य आशा देवी ने कहा कि आदिवासियों को जो हक मिलना चाहिए था, आज तक नहीं मिला है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आदिवासियों को नहीं मिल पा रहा है. आदिवासियों को एक मंच की जरूरत है. जिप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि आदिवासियों को एकजुट होने की दरकार है. मंच का संचालन जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे एवं सरना समिति के रंथु उरांव ने किया.
इससे पहले पड़हा समिति द्वारा के तत्वावधान में एक जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर जिले के विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर प्रिंस गार्डविन कुजूर, पुष्कर सिंह मुंडा, सेलेस्टीन कुजूर, बिरसा मुंडा, लाल मोहन उरांव व इलींद्र उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version