बारिश से बेघर हुए तीन दर्जन लोग

बरवाडीह : बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को हुई बारिश से कई घर गिर गये. इसमें तीन दर्जन से अधिक लोग बेघर हो गये. प्रखंड के सरइडीह निवासी कमलेश प्रजापति ने बताया कि बुधवार की रात हुई बारिश से उनका जर्जर मकान गिर गया है. उसने प्लास्टिक के नीचे बैठ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 8:02 AM
बरवाडीह : बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को हुई बारिश से कई घर गिर गये. इसमें तीन दर्जन से अधिक लोग बेघर हो गये. प्रखंड के सरइडीह निवासी कमलेश प्रजापति ने बताया कि बुधवार की रात हुई बारिश से उनका जर्जर मकान गिर गया है.
उसने प्लास्टिक के नीचे बैठ कर परिवार के साथ रात बितायी. मंगरा पंचायत की तारा मुनी, गीता देवी, बिरन परहिया, नंदकिशोर प्रजापति, कइल मांझी, अनेश्वर सिंह, सोहराब मियां, वहिदाबीबी सहित प्रखंड के लात, चुंगरू, हरातू, गणेशपुर, छिपादोहर, केड, कुचिला सहित सभी पंचायत के तीन दर्जन से अधिक लोगों के खपडैल घर बारिश से गिर गये. इससे वे लोग बेघर हो गये हैं. शुक्रवार को प्रखंड के कई बेघर हुए लोग अंचलाधिकारी राकेश सहाय को आवेदन देकर गिरे हुए घर की मरम्मत कराने की मांग की है.
इस बाबत अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि सर्वेक्षण टीम गठित कर बारिश से हुए बेघर लोगों को सूचीबद्ध कर पुनर्वास की व्यवस्था की जायेगी. इससे पूर्व स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह ने लातेहार डीसी को निर्देश दिया था कि बारिश से हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर बेघर हुए लोगों को उनके घर की मरम्मत करायी जाये.

Next Article

Exit mobile version