पुल का पिलर टूटा दुर्घटना की आशंका
हेरहंज : लूमाथ-हेरहंज-पांकी (बीएचपी) पथ पर जामुन धोड़हा नाला पर बने पुल के एक पिलर का आधा भाग टूट कर लटक गया है. इससे इस पथ पर आवागमन करनेवालों की जान जोखिम में है. किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. लोगों की माने तो पिछले कई दिनों से लगातार हो रही […]
हेरहंज : लूमाथ-हेरहंज-पांकी (बीएचपी) पथ पर जामुन धोड़हा नाला पर बने पुल के एक पिलर का आधा भाग टूट कर लटक गया है. इससे इस पथ पर आवागमन करनेवालों की जान जोखिम में है.
किसी भी समय दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. लोगों की माने तो पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद पुल के एक पीलर का आधा हिस्सा टूट गया. समय रहते इस पर विभाग व प्रशासन की नजर नहीं पड़ी तो कभी भी यह पुल ध्वस्त हो सकता है. बताते चलें कि उक्त पुल अंग्रेज शासन के वक्त बना हुआ है. इस पर प्रतिदिन यात्री बस व मालवाहक ट्रकों का आवागमन होता है.
इस पुल पर करीब 300 छोटे-बड़े वाहन का परिचालन होता है. इस पुल की दूरी बालूमाथ से 27 व हेरहंज से महज सात किमी है. बताते चलें कि पांकी, ताल, पोरसन, जोटांग, जांजो, इचाक समेत अन्य गांव व प्रखंड के लोग को रांची जाने के लिए इसी मार्ग का सहायता लेना पड़ता है. अगर यह मार्ग अवरुद्ध होता है तो इन गांव के लोगों को मेदिनीनगर होते रांची जाना पड़ेगा. इसमें काफी पैसा व समय लगेगा. लोगों ने समय रहते पुल के पीलर को ठीक करने की मांग प्रशासन से की है.